झांसी। नो एंट्री में जबरजस्ती डंफर लेकर घुस रहे ट्रक चालक ने यातायात सुरक्षा में तैनात टी एस आई को कुचलने का प्रयास किया। जब उसका ऑन लाइन चालान हो गया तो आग बबूला होकर अगले दिन टी एस आई से हाथापाई करते हुए कैमरा छीना और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने डंफर के चालक और उसके मालिक के पिता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक यातायात उपनिरीक्षक बृजेंद्र सिंह ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी ड्यूटी नारायण बाग मेरी तिराहे पर लगी थी। तभी सात दिसंबर 2024 डंफर क्रमांक यूपी 93 बीटी 9455 नो एंट्री में जबरजस्ती चालक लेकर घुसने लगा। जिसे रोकने पर चालक के साथ मौजूद फौजी प्रताप नारायण ने चालक से कहा कि डंफर चढ़ा दो ओर चालक ने उसे कुचलने का प्रयास करते हुए नो एंट्री में डंफर लेकर घुस गया। किसी प्रकार उसने वहां से भाग कर जान बचाई। उपनिरीक्षक ने बताया कि उसने डंफर का ऑन लाइन चालान कर दिया। चालान होने से गुस्साए डंफर का मालिक अगले दिन उसी प्वाइंट पर आया और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर कैमरा छीन लिया। यह घटना देख क्षेत्र के आस पास के दुकानदार मौके पर आ गए और उसे बचाया और कैमरा वापस दिलाया। तभी प्रताप नारायण उर्फ फौजी उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने डंफर के चालक और प्रताप नारायण फौजी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






