झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मेंहदी बाग में गत रोज शराब के नशे में धुत में दबंगों ने कहा सुनी होने पर लोहे की रॉड और तवे से हमला कर दिया। जिससे मामा भांजे को चोट लगने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोतवाली थाना क्षेत्र के मेंहदी बाग निवासी विकास रायकवार ने बताया कि गत रोज वह अपने घर के पास खड़ा था। वहां क्षेत्र के रहने वाले दबंग लोग शराब के नशे में धुत होकर गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर दबंगों ने लोहे की रॉड और लाठी डंडों से उस पर हमला कर दिया। उसका आरोप है कि शोर शराब सुनकर उसे बचाने आए उसके मामा दीपक रायकवार पर भी दबंगों ने हमला कर दिया और लोहे का तवा उठाकर उसके सर पर मार दिया। जिससे उसका सर फट गया। पीड़ित ने घटना की।लिखित शिकायत पुलिस से कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






