
झांसी। अपराध से अर्जित की गई संपत्ति गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे संपत्ति जब्ती करण की कार्यवाही में झांसी पुलिस ने सर्राफा कारोबारी के अपहरण कांड के आरोपियों को संरक्षण देने तथा जुआ माफिया गैंगस्टर के आरोपी की 44 लाख कीमत की संपत्ति जब्त कर ली है। मंगलवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, एसएसपी राजेश एस के निर्देशन पर प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला, पुलिया नंबर नौ चौकी प्रभारी देव राज मोरया और राजस्व विभाग की टीम ने गैंगस्टर के आरोपी जुआ माफिया कमलेश यादव पुलिया नंबर 9 निवासी की अपराध से अर्जित की गई 44 लाख कीमत की संपत्ति को जब्त कर ली है। आपको बता दे की कमलेश यादव ने 2017 में हुए सर्राफा कारोबारी राजू कमरिया अपहरण कांड के आरोपियों को अपने फार्म हाउस में पनाह दी थी, साथ ही उस पर पूर्व में दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज है, इसके अलावा कमलेश यादव का जुआ खिलाने का बड़ा कारोबार चलता था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






