झांसी। मेडिकल कॉलेज में निक्कू वार्ड में आग लगने से बच्चों की हुई मौत को लेकर राष्ट्रभक्त संगठन बुंदेलखंड समृद्धि परिषद एवं राष्ट्रीय लोक दल का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिजनों से मिला। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व कर रहे अंचल अड़जरिया ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने परिजनों को यह भी आश्वासन दिया कि जिनके बच्चे प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती हुए हैं उनसे किसी भी प्रकार का शुल्क नर्सिंग होम नहीं वसूलेंगे यह सभी व्यवस्थाएं मेडिकल कॉलेज प्रशासन करेगा। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। इस समय झांसी के सभी लोगों को साथ आकर मेडिकल प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। यह समय नारेबाजी और राजनीति चमकाने का नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच चल रही है जो भी दोषी होगा उस पर कठोर कार्यवाही होगी और दोषियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएमओ झांसी के लापरवाही से पोस्टमार्टम हाउस से एक बच्चे के शव को कुत्ते उठा ले गए थे। इस घटना से मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने साफ इनकार किया था। बाद में उन्होंने माना की घटना झांसी मेडिकल कॉलेज की ही थी जांच करने भी की भी आदेश दिए परंतु आज तक कुछ नहीं हुआ। इसी तरह से 3 वर्ष की बालिका के साथ भट्टा गांव क्षेत्र में बलात्कार की घटना होती है 8 घंटे तक उसे बिटिया को इलाज नहीं मिलता है सीएमओ आज तक जांच ही कर रहे है। जबकि स्पष्ट आश्वासन था की इलाज न करने वाले ड्यूटी डॉक्टर को बर्खास्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झांसी के अंदर मेडिकल कॉलेज के ठीक सामने अवैध रूप से अनेकों नर्सिंग होम संचालित है। अंचल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो सब सीएमओ की मिली भगत से चल रहे है। उन पर आज तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं किया। जिम्मेदारों को सीएमओ के ऊपर कार्रवाई करना चाहिए अन्यथा की स्थिति में आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






