Home उत्तर प्रदेश मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में मृत व घायल नवजातों के परिजनों से मिलने...

मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में मृत व घायल नवजातों के परिजनों से मिलने पहुंचे डॉ० संदीप

24
0

झाँसी। जनपद के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में कल रात हुई अग्निकांड में 10 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में 54 नवजात भर्ती थे रात लगभग 10:30 बजे शॉर्ट सर्किट से वार्ड में आग लग गई। अग्निकांड में नवजात बच्चों की मृत्यु होना पूरे समाज के लिए दुख का विषय है। घटना की जानकारी मिलने पर संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, जहां उन्होंने घायल और मृत नवजातों के परिजनों से बातचीत कर ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा यह घटना हृदय विदारक है 10 नवजात बच्चों का इस तरह काल के गाल में समा जाना अस्पताल की व्यवस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लगता है। यदि मौके पर जिम्मेदार कर्मचारी उपस्थित होते तो घटना इतना व्यापक रूप नहीं ले पाती, प्रदेश और जिला प्रशासन को इस मामले में गंभीर जांच कर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करना चाहिये।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here