Home आपकी न्यूज़ महिलाओं को रोजगार और बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा होगा प्रमुख मुद्दा :कैलाश...

महिलाओं को रोजगार और बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा होगा प्रमुख मुद्दा :कैलाश साहू

23
0

झाँसी ! विधानसभा चुनाव कि मतदान तिथि नजदीक आते ही बसपा प्रत्याशी कैलाश साहू ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद हो रहे हैं। बसपा के प्रत्याशी कैलाश साहू ने तालपुरा, नादन मोहल्ला, कछियाना, सिंधी कॉलोनी, गल्ला मंडी के पीछे, अंदर तालपुरा, हैवट मार्केट, नगरीया कॉलोनी, कालीमाई, खुशीपुरा, मदकखाना, बिपिन बिहारी इंटर कॉलेज आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। कैलाश साहू ने कहा कि पिछले पांच साल में पुरे प्रदेश में विकास की किरण नजर नहीं आयी है। भाजपा ने सिर्फ महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाने का काम किया है। बेरोजगारी से प्रदेश के युवा बेहाल हैं। युवा सरकार से रोजगार मांगते हैं तो उन्हें पुलिस की लाठियां खानी पड़ती हैं। कैलाश साहू ने कहा कि पूरे प्रदेश में माफिया राज चल रहा है। श्री साहू ने दावा किया कि भाजपा शासनकाल में विकास कार्य न होने से खफा लोग 20 फरवरी को बसपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को क्षेत्रीय स्तर पर ही रोजगार मुहैया करना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए नगर और आसपास के क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाकर सामूहिक रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। महिलाओं कि सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाएंगे । मलिन बस्तियों की औरतों को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाएं, ट्रेनिंग सेंटर आदि का विस्तार करेंगे । उन्होंने कहा कि झाँसी विधानसभा में गरीव बच्चो कि उच्च शिक्षा के लिए विद्यालय की स्थापना करना भी उनका लक्ष्य है. विधान सभा क्षेत्र में गरीब, मजदूर वर्ग के परिवारों से ताल्लुक रखने वाले बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराना कभी भी भाजपा के एजेंडे में नहीं रहा है। बाजारों में आज भी कई बच्चे भिक्षावृत्ति करते नजर आते हैं। ऐसे बच्चों के पुनर्वास के लिए कार्य किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापरक संसाधन मुहैया कराए जाएंगे, जिससे कि प्रत्येक बच्चे को शिक्षा का समान अवसर मिल सके। उन्होंने सहयोग कर विजयी बनाने की अपील की। बसपा प्रत्याशी कैलाश साहू ने लोगों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए वो कृतसंकल्प हैं. जीतने के बाद क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए सदैव काम करते रहेंगे. सबके अधिकार और सबके सम्मान कि बात करेंगे. जनसम्पर्क के दौरान संजीव फाइटर विधानसभा अध्यक्ष, अनीस राईन, आनंद साहू पूर्व पार्षद, अजय चौधरी, संतोष वर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, विक्की अहिरवार, रविंद्र उर्फ़ लवली पार्षद, विजय साहू, राहुल अहिरवार, मोनू अहिरवार, रोहित अहिरवार, पंकज साहू, धर्मेंद्र साहू, राज साहू, बृजकिशोर साहू, देवेंद्र अहिरवार, अमजद खान, नफीश (शानू भाई ), राज साहू, राजकुमार साहू, पदमचंद्र साहू, अजय मसीहागंज,विवेक अहिरवार, चंद्रभान, पारस साहू, दिनेश वर्मा, हरिओम साहू आदि बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here