Home उत्तर प्रदेश न्याय नहीं मिला तो लेखपाल करेंगे आंदोलन

न्याय नहीं मिला तो लेखपाल करेंगे आंदोलन

24
0

झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के गुमनाबारा निवासी लेखपाल और उसके परिजनों की मारपीट करने से आक्रोशित लेखपालों ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी और कठोर कार्यवाही की मांग की है। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कार्यवाही नहीं की गई तो लेखपाल आंदोलन करेंगे।सोमवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष जयहिंद यादव के नेतृत्व में दर्जनों लेखपाल कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि मोठ में तैनात लेखपाल अतर सिंह पाल अपने परिवार के साथ गुमनावारा में निवास करते है। उन्होंने बताया कि उनके इलाके में रहने वाला दबंग उनके घर के सामने रस्ते में जानवरों को बांध कर रास्ता अवरुद्ध कर देता है और जानवरों से राहगीरों और उनके परिवार को खतरा बना रहता है। इसकी उन्होंने नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी से शिकायत की थी। शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं होने से दबंगों के हौसले बुलंद है। उनका आरोप है कि दबंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर लेखपाल ओर उनके परिवार की 9 तारीख को मारपीट कर दी। घटना की शिकायत होने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है। सभी लेखपालों ने ज्ञापन के माध्यम से कठोर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर कार्यवाही नहीं हुई तो सभी लेखपाल आंदोलन करेंगे। इस दौरान दर्जनों लेखपाल उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here