Home उत्तर प्रदेश स्कूल पहुंचते ही लौटा बचपन, स्कूल के वार्षिक उत्सव पर सदर विधायक...

स्कूल पहुंचते ही लौटा बचपन, स्कूल के वार्षिक उत्सव पर सदर विधायक ने बच्चों के साथ मनाया जन्मदिवस

35
0

झांसी। कंपोजिट विद्यालय लाल स्कूल के वार्षिक उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सदर विधायक को बचपन याद आ गया। उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ आज अपना 54 वा जन्मदिवस मनाया। इस दौरान उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक भी किया।सोमवार को सदर विधायक पंडित रवि शर्मा का 54 वा जन्मदिवस है। वही शहर क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय का लाल स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम भी स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। जहां मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे सदर विधायक का स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने तालियों को गड़गड़ाहट से जोरदार स्वागत करते हुए उन्हे जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। स्कूल में बच्चों का प्यार ओर स्नेह देख सदर विधायक को अपना बचपन याद आ गया। उन्होंने बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिवस मनाते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक भी किया। इसके बाद वहां मौजूद पूर्व डिप्टी मेयर श्रीमती सुशीला दुबे, गोकुल दुवे, भाजपा पार्षद सुनील नैनवानी सहित सैंकड़ों लोगों ने सदर विधायक को हार माला पहनाकर उनका स्वागत सत्कार किया और जन्मदिवस पर बधाई शुभकामनाएं दी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here