झांसी। एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरसराय थाना पुलिस ने डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे पंच शातिर बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से तमंचे, कारतूस, लोहे की रॉड और नकदी बरामद कर ली है। बुधवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी देहात ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात गुरसराय पुलिस टीम के साथ अपराधियों की धर पकड़ में मामूर थी। तभी सूचना मिली कि आणि सड़क गरौठा जाने वाले मार्ग पर कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेरकबंदी घेराबंदी करते हुए पांच शातिर बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम उलदन निवासी सुनील अहिरवार, गुरसराय निवासी चंचल अहिरवार, लहचूरा निवासी सुरेश अहिरवार, गांधी नगर गुरसराय निवासी रिंकू अहिरवार और अंशुल अहिरवार बताए। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे, तीन जिंदा दो खोखा कारतूस, दो लोहे की रॉड और साढ़े सात हजार रुपए बरामद कर लिए। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों क्या काफी बड़ा अपराधिक इतिहास है। सभी को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






