झांसी। झांसी में रहकर महादेव ऐप के माध्यम से साइबर अपराध कर दूसरों के बैंक अकाउंट से रुपए उड़ाने वाले झांसी और टीकमगढ़ निवासी तीन युवकों को हरियाणा की साइबर थाना पुलिस दबोच कर अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि इन तीनों ने एक करोड़ से अधिक की हेराफेरी की है। शुक्रवार को हरियाणा की रोहतक जिले से साइबर थाना पुलिस पिछले दो दिनों से झांसी में डेरा डाले थे। आज इस पुलिस टीम ने गोंदु कंपाउंड निवासी पीयूष, उन्नाव गेट निवासी पवन कोस्टा ओर सीमा से सटे मध्यप्रदेश इलाके के एक युवक को दबोच कर उन्हें अपने साथ ले गई। इन तीनों पर महादेव ऐप के माध्यम से अलग अलग प्रांतों के लोगों के बैंक अकाउंट से रुपए अपने अकाउंट में ट्रांफसर कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप था। बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने करीब एक करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की है। सूत्र बताते है कि इन तीनों युवकों ने बताया कि इनका मास्टर माइंड मध्यप्रदेश टीकमगढ़ निवासी एक युवक है जो अभी तक पुलिस की रडार पर नहीं आया। उन्होंने बताया कि वह लोग अपना बैंक अकाउंट तो यूज करते ही थे साथ ही अन्य लोगों को रूपयो का लालच देकर उनके भी बैंक अकाउंट किराए पर लेकर चलाते थे और रुपए आने पर अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे। पुलिस टीम अभी तीनो से पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


