Home उत्तर प्रदेश द्वारिका पुरी कॉलोनी में फ्लैट में अनेतिक कारोबार का आरोप लगाकर क्षेत्रवासियों...

द्वारिका पुरी कॉलोनी में फ्लैट में अनेतिक कारोबार का आरोप लगाकर क्षेत्रवासियों का हंगामा, पहुंची, जांच पड़ताल जारी

26
0

झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर स्थित द्वारिका पुरी कॉलोनी में एक फ्लैट में अनेतिक कारोबार होने का आरोप लगाकर देर शाम क्षेत्रवासियों ने हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत कराकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस फ्लैट में रहने वाली युवतियां कोई दिल्ली, कोई कोलकाता आदि शहरों से है। लेकिन वह यहां रहकर क्या कारोबार करती है इसको लेकर संशय बना हुआ है।जानकारी के मुताबिक बड़ागांव गेट बाहर स्थित रिहायसी इलाका द्वारिका पुरी कॉलोनी में स्थित एक फ्लैट के मालिक जबलपुर में रहते है। उन्होंने यह फ्लैट किराए पर दे रखा है। आज कॉलोनी की दर्जनों महिलाएं और पुरुष एकत्रित होकर इस फ्लैट में रहने वाली युवतियों के पास पहुंचे और उनसे यहां रहने का तथा क्या कारोबार होता है इसके बारे में पूछताछ कर हंगामा काटा। क्षेत्रवासियो का आरोप है कि युवतियां अनेतिक कारोबार करती है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। क्षेत्रवासियो में संशय बना हुआ है कि आखिर युवतियां पंचों अकेली इस फ्लैट में क्यों रहती है और इनका क्या उद्देश्य है। आखिर बाहरी लोग क्यों आते है यहां। यह कॉलोनी वासी के लिए अब भी सवाल बना हुआ है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here