
झांसी। ओरछा गेट कलारी वाली गली में काफी लंबे समय से बड़े पैमाने पर चल रहे गांजा बिक्री के कारोबार को बंद कराने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने वीडियो बनाकर शिकायती पत्र एसएसपी को सौंपा था। एसएसपी कार्यालय में शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और गांजा बेचने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो किलो से अधिक गांजा बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कलारी के बगल में स्थित गली में छापेमारी कर वासिम उर्फ वसीम खान, तथा मोहम्मद अजीम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो किलो 670 ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


