Home उत्तर प्रदेश प्रवर्तन दल में साथ होगी,गृहकर वसूली बड़े बकायादारों की कुर्की व सीलिंग...

प्रवर्तन दल में साथ होगी,गृहकर वसूली बड़े बकायादारों की कुर्की व सीलिंग पक्की

25
0

झाँसी। नगर आयुक्त ने की गृहकर की शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गृह कर समीक्षा में वार्ड नं15, 17, 22, 24, 31 व 42 में कम वसूली सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक एवं कर संग्रहकर्ताओं को वसूली के कठोर निर्देश दिये गये ।और बड़े बकायदारों जैसे होटल ,शोरूम,मोटर्स कम्पनी आदि के विरूद्ध कुर्की एवं सीलिंग कार्यवाही के निर्देश दिये गये। वार्ड नं 29 व 17 कछियाना मलिन बस्ती एरिया में विशेष कैम्प लगाने तथा ट्रेड लाइसेन्स बनवाने हेतु CMO के साथ बैठक कराने को कहा।गृहकर की टीम वसूली हेतु फील्ड में जाते समय प्रवर्तन दल की टीम को साथ में ले जाये।विज्ञापन होर्डिग्स के सम्बन्ध में बकायेदारों को नोटिस व ब्याज सहित बकाया धनराशि जमा कराने के निर्देश दिये।अगले सप्ताह ट्रेड लाईसेन्स की मद वार विशेष बैठक कराने के आदेश दिये गये है। विवाह घरो नर्सिंग होम तथा होटल पर कर निर्धारण अधिकारी कर अधीक्षकों खुद रहेंगें मौजूद।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here