Home उत्तर प्रदेश जनपद में 36 पेट्रोल/डीजल पम्पो के संचालन से युवाओं को मिलेगा रोजगार

जनपद में 36 पेट्रोल/डीजल पम्पो के संचालन से युवाओं को मिलेगा रोजगार

28
0

झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में जनपद में इंडियन ऑयल कारपोरेशन सहित अन्य ऑयल कंपनियों के 36 पेट्रोल/ डीजल पंप की स्थापना हेतु विभागों के साथ बैठक ली और विभिन्न संबंधित विभागों द्वारा एन0ओ0सी0 जारी करने में अनावश्यक रूप से विलम्ब करने पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि 08 मई 2023 को प्रदेश की 01 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के परिप्रेक्ष्य में इण्डियन ऑयल से सम्बद्ध पेट्रोल / डीजल पम्पों हेतु लंबित अनापत्ति प्रमाण पत्र सम्बन्धी वांछित सूचना का संबंधित विभाग द्वारा प्रेषण करने हेतु निर्देश दिए गए थे।आज जिलाधिकारी द्वारा उन्हीं दिए गए निर्देशों के क्रम में पुनः बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने उपस्थित आवेदकों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। आवेदकों द्वारा एन0एच0ए0आई0 से एन0ओ0सी0 प्राप्त होने में अति विलंब होने की शिकायत की, जिलाधिकारी ने एन0एच0ए0आई0 द्वारा सकारात्मक सहयोग न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एन0ओ0सी0 जारी करने पर अनावश्यक रूप से फाइलों को रोका जाता है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करें। उपस्थित समस्त विभागों को ताकीद करते हुए कहा कि एन0ओ0सी0 जारी करने के लिए जो भी आवश्यक प्रपत्र अथवा जानकारी की आवश्यकता है, आवेदकों को नोटिस देते हुए प्राप्त करें और एन0ओ0सी0 जारी करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एन0ओ0सी0 प्राप्त करने हेतु जो भी विभागीय गाइडलाइन है, उसे सार्वजनिक करते हुए आवेदकों को भी उपलब्ध कराएं ताकि आवेदनकर्ता एन0ओ0सी0 प्राप्त करने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर सके। उन्होंने बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि इंडियन ऑयल कारपोरेशन,भारत पैट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम सहित रिलायंस पेट्रोलियम कारपोरेशन के 36 प्रकरण एनओसी प्राप्त करने हेतु विभागों में लंबित हैं। उन्होंने समस्त प्रकरण की जांच करते हुए जल्द से जल्द एन0ओ0सी0 निर्गत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि विभाग द्वारा एन0ओ0सी0 जारी करने में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि एन0ओ0सी0 जारी करने में जो कार्यवाही की जानी है अथवा जो प्रपत्रों की आवश्यकता है उसकी जानकारी संबंधित आवेदकों को देना सुनिश्चित करें ताकि समय से एनओसी जारी की जा सके। इस अवसर पर डीएफओ एमपी गौतम,पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह , नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव, सचिव जेडीए दिनेश कुमार सहित अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, झांसी विकास प्राधिकरण, एनएचएआई, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राहुल शर्मा सहित समस्त पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधि व पेट्रोल पंप आवेदक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here