Home उत्तर प्रदेश नगर निगम लीकेज पकड़ेंगे, जल संस्थान मरम्मत करायेंगे

नगर निगम लीकेज पकड़ेंगे, जल संस्थान मरम्मत करायेंगे

24
0

झांसी। मण्डलायुक्त डॉ० अजय शंकर पाण्डेय ने पेयजल की गुणवत्ता बनाये रखने के लिये चौतरफा प्रयास शुरू कर रखे हैं. इसी कड़ी में आज नगर आयुक्त, नगर निगम, झॉसी को लीकेज पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू करने के निर्देश दिये हैं। यह अभियान कल से प्रारम्भ होकर मंगलवार तक चलेगा और नगर निगम द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के आधार पर जल संस्थान को 03 दिन के अन्दर सारे पानी के लीकेज को ठीक करके रिपोर्ट देनी होगी। मण्डलायुक्त डॉ० अजय शंकर पाण्डेय ने महाप्रबन्धक, झाँसी डिवीजन जल संस्थान को निर्देश दिये हैं कि मंगलवार से दोगुनी क्षमता के साथ एक विशेष अभियान चलाकर पायी गयी सभी लीकेज को ठीक करायें जल संस्थान के इतिहास में लीकेज पकड़ने के लिये पहली बार एक अलग विभाग को यह दायित्व सौंपा गया है ताकि जनता को पेयजल की समस्याओं से न गुजरना पड़े।स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिये मण्डलायुक्त का विशेष अभियान • नगर निगम, झाँसी के कर्मी पकड़ेंगे पानी के लीकेजलीकेज पकड़ने का विशेष अभियान 03 दिनों तक नगर निगम द्वारा चलाया जायेगा। • प्रकाश में आये लीकेज की जल संस्थान करेगा तत्काल मरम्मत।• लीकेज ठीक होने की सूचना पर क्षेत्रीय सभासद के हस्ताक्षर भी कराये जायेगें।मण्डलायुक्त का यह विजन है कि झांसी मण्डल के प्रत्येक घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचे। यही नहीं इस विजन को साकार करने के लिये उन्होंने नगर निगम के कर्मियों की क्षेत्रवार ड्यूटी लगाकर अभियान की शुरूआत कर दी है। इस अभियान के तहत 03 दिनों तक प्रत्येक वार्ड / मुहल्ले एवं घर-घर जाकर नगर निगम के कर्मचारी पेयजल आपूर्ति हेतु संचालित पाईप लाईनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना संकलित कर नगर आयुक्त नगर निगम, झाँसी के माध्यम से उपलब्ध करायेंगे और इस सूची में क्षेत्रीय सभासद के हस्ताक्षर भी कराना अनिवार्य होगा, ताकि सूची की प्रमाणिकता एवं गुणवत्ता का सत्यापन हो सके। इमहाप्रबन्धक, झाँसी डिवीजन जल संस्थान क्षतिग्रस्त पाईप लाईनों की तहत मरम्मत कराकर दुरुस्त करेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here