झांसी। कुरैश कॉन्फ्रेंस टीम ने मृतक के परिवार जनों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर मांग की है कि मृतक आशू के परिवार के लोग कई बार शिकायती प्रार्थना पत्र दे चुके है परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई मृतक आशू कुरैशी पुत्र श्री कल्ला कुरैशी निवासी बाहर ओरछागेट कुरैश नगर थाना कोतवाली झांसी दिनांक 18.06.2023 को समय करीब 3:00 बजे दोपहर में सब्जी मण्डी से मजदूरी करके लौट रहे थे तभी रास्ते में वारिश होने लगी तो आशू कुरैशी ने शांतिभवन के पास स्थित अनुज्ञापी रूपल श्रीवास्तव की ठण्डी वियर की दुकान की टीनशेड के नीचे आड़ में वारिस से बचने हेतु खड़े हो गये तो उक्त दुकान पर कार्य करने वाले लड़के से आशू कुरैशी से दुर्व्यवहार, गाली गलौज कर उनको धक्का दे दिया, जिससे वह सामने लगे खम्भे से टकरा गये जिसमें करंट आ रहा था। मौके पर आशू कुरैशी को करंट लगा और वीयर शॉप पर कार्य करने वाला व धक्का देने वाला व्यक्ति मूकदर्शक बनकर देखत रहा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी इसी कारण उक्त दुकान पर लगे सी०सी०टी०बी०कैमरे व हार्डडिस्क को उक्त व्यक्ति व दुकान मालिक उखाड़ कर भाग गये, उक्त घटना को वहां से निकल रहे लोगों व मोहल्ले के लोगों ने देखा है। उक्त घटना को काफी समय हो गया है। परन्तु आज तक दोषियों के विरूद्धकार्यवाही नही हुई है) आशू कुरैशी के हत्यारों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुये रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की धरना प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद कलाम कुरैशी मुकीम कुरेशी आदिल कुरैशी शकील कुरैशी रोहित कुरैशी इरफान कुरैशी राजेश अरमान रईस आसिफ कुरेशी अनवर कुरेशी अरशद कुरैशी आदि सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






