झांसी। झांसी ललितपुर लोकसभा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में जनसभा रोड शो करने झांसी आ रहे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट हो गया है। एडीजी कानपुर जोन, सहित जिलाधिकारी, एसएसपी सहित भारी पुलिस बल ने आज रोड शो पैदल चलकर और कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एडीजी ने व्यापारियों और आम नागरिक से चर्चा भी की। इस दौरान भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






