Home उत्तर प्रदेश प्राचीन देव स्थल खाती बाबा मंदिर पर 74 वा विशाल श्रावण मेला...

प्राचीन देव स्थल खाती बाबा मंदिर पर 74 वा विशाल श्रावण मेला का शुभारंभ

25
0


झांसी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्राचीन देव स्थल खाली बाबा ईसाई टोला पर नाग पांचवी के अवसर पर आयोजित होने वाला श्रावण मास मेला का आज शुभारंभ हो गया है। पांच दिवसीय इस मेले में अंतिम विराट दंगल का आयोजन किया जाता है। जिसमे बुंदेलखंड सहित कई राज्यों के पहलवान आते है।
बुधवार को देव स्थल खाती बाबा के संचालक अभिषेक कुशवाह, ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 74 वा विशाल श्रावण मास मेले का मंदिर परिसर में शुभारंभ हो गया है। मेले का शुभारंभ प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ने किया। उन्होंने बताया कि नाग पांचवी उत्सव पर आयोजित होने वाला यह मेला में पचास वर्षों से विराट दंगल का आयोजन होता है। जिसमे बुंदेलखंड ही नही देश के कई राज्यों से पहलवान आते है। इस दंगल में सबसे बड़ी प्रतियोगिता पहलवान अपने गले की हड्डी के सहारे एक कुंतल अस्सी किलो की हसली उठाकर प्रदर्शन करता है। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय लगने वाले इस मेले का आज शुभारंभ हो गया है। नाग पांचवी वाले दिन इसका समापन होगा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर देव स्थल खाती बाबा का आशीर्वाद ग्रहण करे। उन्होंने कहा कि इस मेले और दंगल का आयोजन समस्त भक्तगण के सहयोग से किया जाता है।

नाग पांचवी उत्सव पर 74 वा श्रावण मास का मेले का आयोजन खाती बाबा मंदिर पर प्रारंभ पांच दिवसीय मेले के आयोजन का शुभारंभ प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ने किया। पचास वा दंगल नाग पांचवी को दोपहर तीन बजे दंगल का शुभारंभ होगा। दूर दराज के पहलवान आयेंगे। एक कुंतल 80 किलो की हसली गले की हड्डी से उठाए।बुंदेलखंड के पहलवान सहित कई राज्यों के पहलवान आएंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here