झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा में पिछले दिनों लाठी कुल्हाड़ी और डंडा से हमला कर की गई दलित युवक शिवा अहिरवार की हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आज घटना से पर्दाफाश करते हुए उसकी पत्नी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्याकांड का कारण मृतक की पत्नी से हत्यारोपी मुख्य आरोपी के अवैध संबंध बताए जा रहे है।जानकारी के मुताबिक 12 अप्रैल को विनोद ने रक्सा पुलिस को सूचना देते हुए बताया की गांव के ही जयहिंद, किशन लाल, जगन्नाथ, अंकित, राम मिलन, सुरेश, दीपक, मुकेश आदि ने मिलकर उसके भाई को घर से ले जाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की तो एफआईआर में दर्ज कराए गए कई नाम फर्जी निकले। पुलिस ने शक के आधार पर जयहिंद से पूछताछ की तो जानकारी हुई की मृतक की पत्नी माधुरी के आरोपी कुलदीप से अवैध संबध थे। माधुरी के कहने पर ही कुलदीप चतुर्वेदी ने जयहिंद, छोटू परिहार, दिन दयाल केवट, के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। ताकि शिवा रास्ते से हट जाए तो कुलदीप और माधुरी शादी कर लेंगे। इसी योजना के तहत शिवा को घर से ले जाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त समान बरामद कर लिया। वही पुलिस ने बताया एफआईआर में दर्ज कराए गए अन्य आरोपी विवेचना में निर्दोष साबित हुए। परिजनों ने रंजिशन उनके नाम दर्ज कराए थे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






