Home उत्तर प्रदेश आग बुझाने गए दमकल कर्मियों से अभद्रता, मोबाइल छीनने का प्रयास

आग बुझाने गए दमकल कर्मियों से अभद्रता, मोबाइल छीनने का प्रयास

26
0

झांसी। इनसिट्यूट के पीछे जंगलों में लगी भयंकर आग को बुझाने पहुंची फायर बिग्रेड की टीम कर्मियों से कुछ लोगों ने अभद्रता करते हुए उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। हालाकि कुछ देर बाद आए अफसरों ने दोनो पक्ष को समझा बुझा कर शांत करा दिया।जानकारी के मुताबिक आज दोपहर फायर बिग्रेड को सूचना मिली की रेलवे के सीनियर इनसिट्युट के पीछे बने जंगलों में भयंकर आग लगी है। सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड की गाड़ी ओर दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भयंकर थी की एक एकड़ की जमीन पर फैले पेड़ पौधे घास फूस को जलाकर राख कर दिया था। किसी प्रकार फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इधर आग बुझाने के दौरान रेलवे क्वाटर में रहने वाले कुछ सुरक्षा कर्मियों ने दमकल कर्मियों से अभद्र भाषाओं का प्रयोग कर बदतमीजी कर दी। जिस पर एक दमकल कर्मी अभद्रता को अपने मोबाइल में कैद करने लगा तो उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। तभी वहां फायर सर्विस के एक उपनिरीक्षक और सुरक्षा कर्मी के अधिकारी पहुंचे और दोनो पक्ष में समझा बुझा कर शांत कराते हुए समझौता कराया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here