झांसी। सदर बाजार थाना क्षेत्र ललितपुर रोड स्थित सूने मकान की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने हजारों की नकदी और गृहस्थी का सामान चोरी कर लिया।जानकारी के मुताबिक बंगला नंबर 29 निवासी माला देवी ने सदर बाजार पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया की सोमवार की रात वह अपनी ड्यूटी गई थी। तभी रात्रि में अज्ञात चोरों ने उसके मकान की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश कर इन्वर्टर, बारह हजार की नकदी और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। घटना की जानकारी उसे अगले दिन हुई। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच पड़ताल कर रही। फिलहाल तीन दिन गुजरने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






