
झांसी। अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का चला बुलडोजर, ध्वस्त किए गए अवैध अतिक्रमण हजारों रुपया वसूला जुर्माना। आज नगर आयुक्त के आदेश पर कचहरी चौराहे से लेकर जेल चौराहा पुलिस लाइन एलाइट और तिलक मार्केट नेहरू मार्केट पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया यह कार्रवाई संयुक्त रुप से पुलिस बल के साथ और नगर निगम दस्ता ने मिलकर की साथ ही खालसा स्कूल के पास पहाड़ी पर नगर निगम की जमीन पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया साथ ही विशाल मेगा मार्ट मीट की दुकानों को हटाया गया,मेडिकल कॉलेज के पास गेट,no 1 और गेट नंबर 2 से फोर व्हीलर ओं को हटाया गया,भारी मात्रा में शमन शुल्क वसूला गया इस कार्रवाई में अतिक्रमण प्रभारी कर्नल एन एन बाजपेई सीओ सिटी विवेक त्रिपाठी एवं भारी पुलिस बल और अतिक्रमण दस्ता मौजूद रहा इस कार्रवाई के दौरान सामान का जब्ती करण एवं समन शुल्क वसूला गया शमन शुल्क ₹35000 वसूला गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






