झांसी। पिछले कई दिनों से सिविल लाइन स्थित एक भवन पर कब्जे को लेकर चल रहे वाद विवाद के बाद नवाबाद थाना पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आशीष साहू और उनके सहयोगियों के खिलाफ घर का ताला तोड़कर सामान चोरी करने का मामला दर्ज़ कर पड़ताल शुरू कर दी है।सिविल लाइन जिला परिषद के बैग वाली मार्केट वाली लाइन में निवासी ऋतु गंगेले ने नवाबाद पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह अपने घर पर ताला लगाकर 19 मई 2024 को मामा के घर गई थी। तभी देर शाम पड़ोसियों ने सूचना दी कि उसके घर का ताला तोड़कर सामान चोरी किया जा रहा है। इस सूचना पर वह मौके पर पहुंची तो देखा आशीष साहू, हरिकृष्ण साहू, विजय, प्रफुल्ल जैन और उनके सहयोगी गाड़ियों में भरकर उसका सामान चोरी कर ले जा रहे है। यह घटना की सूचना उसने डायल 112 पर भी दी थी। पुलिस ने इस शिकायती पत्र की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दे कि गत रोज संपत्ति पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ था। जिसमे एक पक्ष ने शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दूसरे पक्ष को भू माफिया बताते हुए कब्ज़ा करने का आरोप लगाया था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






