Home आपकी न्यूज़ इन्वेस्टर्स से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित करते हुए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी में शामिल...

इन्वेस्टर्स से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित करते हुए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी में शामिल करना सुनिश्चित करें

22
0

झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय एमओयू क्रियान्वयन इकाई की बैठक में अध्यक्षता करते हुये कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर बनाने में जनपद में भी असीम क्षमता मौजूद है, यहां दक्ष और कुशल जनशक्ति उपलब्ध है। इन्वेस्टर समिट में आए एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाली निवेशकों द्वारा रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे और मैन पावर का उपयोग इस लक्ष्य को हासिल करने में किया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु तत्परता से कार्य कर रही है, इन्वेस्टर्स समिट में बुंदेलखंड के निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। उससे बुंदेलखंड में निवेश की वृद्धि हेतु औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने वाले निवेशकों का पूर्ण रूप से संबंधित विभागीय अधिकारी टीम भावना के साथ अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आगामी प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अधिक से अधिक एमओयू को धरातल पर उतारने का लक्ष्य है। एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए प्रत्येक निवेशक से संबंधित विभागीय अधिकारी निरंतर संवाद बनाए रखें, उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार भूमि और समय से एनओसी उपलब्ध कराएं जाने में जो भी समस्या हो उसका तत्काल निस्तारण करें। उन्होंने बैठक में कहा कि अधिक से अधिक ऐसे एमओयू यथाशीघ्र चिन्हित कर लिए जाए जो जीबीसी के लिए तैयार हों। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग निवेशकों के साथ सामंजस और संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं का तत्परता से निस्तारण सुनिश्चित कराएं। जनपद स्तरीय एमओयू क्रियान्वयन इकाई की बैठक में जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने कहा कि निवेशकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए हर सेक्टर में तेजी से काम किए जाने के निर्देश दिए‌। उन्होंने बैठक में उपस्थित एक-एक इन्वेस्टर से संवाद स्थापित किया और इकाई के स्थापन हेतु आने वाली समस्याओं की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अनावश्यक रूप से पत्रावलियों को रोके जाने पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में इन्वेस्टर्स फ्रेंडली माहौल का अधिक से अधिक उद्यमी लाभ उठाना सुनिश्चित करें। नए उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों को नई उद्योग नीति के तहत शासन द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं की अथवा छूट संबंधित जानकारी मुहैया कराना सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिक से अधिक उद्यमी क्षेत्र की ओर आकर्षित हों। उन्होंने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति नीति-2022 का जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने के भी निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित उद्यमियों को प्रोत्साहन नीति का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। बैठक में एमओयू हस्ताक्षरित उद्यमियों की समस्याएं सुनते हुए जिलाधिकारी ने कहा की ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरिमनी के लिए जनपद झांसी के लिए 172 इकाइयों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जबकि 340 एमओयू साइन किए गए हैं। ग्राउंड सेरेमनी के लिए और इकाइयों को शॉर्टलिस्ट किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक एमओयू ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल हो उसके लिए संबंधित विभाग इन्वेस्टर्स की हर संभव मदद करते हुए उनके कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जनपद स्तरीय एमओयू क्रियान्वयन इकाई बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने एनिमल हज़बेंडी डिपार्टमेंट से संबंधित 47 एमओयू को ग्राउंट ब्रेकिंग सेरिमनी के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने विभागीय अधिकारी को तत्काल इनवर्टर से संपर्क करते हुए आने वाली समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने हैंडलूम एंड टेक्सटाइल डिपार्टमेंट के 21 एमओयू की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी को ग्राउंड सेरेमनी में शामिल किए जाने हेतु उन्हें तैयार किया जाए। बैठक में लगभग 12 विभागों से संबंधित 138 ग्राउंटब्रेकिंग सेरिमनी हेतु शॉर्टलिस्टेड है उन्होंने शेष एमओयू को भी ग्राउंटब्रेकिंग सेरिमनी में शामिल किए जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया की इन्वेस्टर्स से संबंधित समस्याओं का निस्तारण व्यक्तिगत रुचि लेकर किया जाना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्र में अधिक से अधिक इकाइयां स्थापित हो सके और यहां लोगों को रोजगार उपलब्ध हो। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य विकास सत्कारी जुनैदअहमद, एसडीएम सदर परमानन्द, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी, संजय पटवारी, दिलीप अग्रवाल, धीरज खुल्लर, अशोक आनंदानी सहित अन्य उद्यमी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here