झांसी। नगर निगम के सफाई कर्मचारी को लगातार जान मारने की धमकी ओर मारपीट करने की शिकायत पीड़ित सफाई कर्मचारी ने पुलिस अधिकारियों से की है। पीड़ित ने मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की ऑडियो भी शिकायती पत्र के साथ संलग्न की है।जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर निवासी रवि प्रकाश ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया की वह नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। उसी के साथ कार्य करने वाला दबंग अपराधी किस्म का युवक उससे कार्य को लेकर द्वेष भावना रखता है, ओर आए दिन उसकी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसने बताया की पिछले तीन दिन से लगातार दबंग युवक उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





