झांसी। केंद्र समेत दुनिया के सभी राज्यों में शिक्षा को बढ़ावा दे रहे है। लेकिन आज भी कई जगह ऐसी है जहां मासूमों से बाल मजदूरी कराई जा रही। तमाम कानून बनने के बाद भी इसका पालन कराने वाले जिम्मेदार लोग आंख बंद कर बैठे है और माफिया मासूमों को मौत के मुंह में झोंक कर लाखों के बारे के न्यारे कर रहे। एक तरफ योगी सरकार बच्चों के प्रति उन्हे उच्च शिक्षा और उनका जीवन संवारने के लिए कई योजनाएं चला रही वही माफिया मासूम बच्चों को मौत के मुंह में झोंक रहे। यह मामला जनपद झांसी के बिजौली क्षेत्र स्थित बनी खांतियो का है। जहां एक भाई जान नाम का कबाड़ी माफिया छोटे छोटे गरीब बच्चों को सौ से दो सौ रूपयो का लालच देकर उन्हें हजार फीट गहरी खाई में उतरवा कर उनसे कबाड़ बिनवता है और उसी कबाड़ से वह प्रतिदिन लाखों रूपयो का बंदरवात करता है। सूत्र बताते है भाई जान माफिया का कोई ठेका नही है, यहां नगर निगम शहर भर का कचरा समेत कर बिजौली स्थित खाई में फेंकते है। यहां पर यह कबाड़ी माफिया भाई जान छोटे छोटे मासूम बच्चों को उस खाई में कुंदवा कर उनसे कबाड़ विनवाते है। सूत्र बताते है यह कारोबार का किसी प्रकार का कोई ठेका नही है, बस माफिया भाई जान शामदाम दंड भेद अपना कर कार्य करवा रहा है। कई बार इस खाई में मासूमों को जान जा चुकी है, लेकिन उनका कोई परिवार न होने पर लावारिश में दर्शा कर मामला ठंडा कर दिया गया है। यह माफिया मासूम बच्चों को सुबह छह बजे से दोपहर बारह बजे तक कार्य करवाता है। इस खाई में जहरीली गैस और दलदल में कई बार मासूम फस कर जान गवां चुके इसके बाद भी जिम्मेदार विभाग मौन बना बैठा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






