झांसी। गत दिनों वार्ड नंबर 32 में हुई गहरी नाली निर्माण का मामला भ्रष्टचार की भेंट चढ़ गया। नाली निर्माण मानकों के विपरित बना होने से लोगों के घरों में और सड़कों पर पानी भर रहा है। इसकी तमाम शिकायत और मीडिया में खबरे चलने के बाद भी नगर निगम विभाग खामोश बना हुआ है। नगर निगम की खामोशी भ्रष्टचार को बढ़ावा देने जैसी लग रही है।आपको बता दे कि गुमनावारा वार्ड नंबर 32 में नगर निगम की ओर से 14 लाख कीमत की गहरी नाली का निर्माण कार्य कराया गया था। इस निर्माण कार्य में अनदेखी की गई और मानकों के विपरित निर्माण कार्य हुआ। आलम यह है कि नाली निर्माण कार्य होने के बाद पैसा भी पास हो गया। लेकिन जब बरसात शुरू हुई तो बरसात के पानी ने इस निर्माण कार्य की पोल खोल कर रख दी और भ्रष्टाचार उजागर कर दिया। क्षेत्रीय लोगों ने सड़क और घरों में भर रहे पानी और मानकों के विपरित बनी नाली में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत भी की ओर कई बार वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल किए। इसके बावजूद योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस की नीति नही अपनाई जा रही ओर दोषी पर कार्यवाही न होना केवल खामोशी भ्रष्टचार को बढ़ावा देने जैसी लग रही। कई बार नगर आयुक्त और जेई से इस संबंध में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने केवल जांच कराने का आश्वासन देकर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






