झांसी। एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत प्रेमनगर थाना पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को दबोच कर उनके कब्जे से एक चोरी की बाइक, तीन तमंचे और कारतूस बरामद कर लिए। पुलिस ने तीनो के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना पुलिस देर रात रेलवे कॉलोनी में पैदल गस्त पर मामूर थी। तभी जरिए मुखबिर सूचना मिली कि गड़ियां रोड रेलवे कॉलोनी तिराहे पर कुछ युवक किसी वारदात की फिराक में खड़े है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर तीनो युवकों को बाइक क्रमांक यूपी 93 av 1055 सहित दबोच लिया। पूछताछ में तीनो ने अपने नाम मध्यप्रदेश के जिला बैतूल चूना हजूरी निवासी आशीष धुर्वे, प्रदीप यादव, राम दयाल उड़के बताया। पुलिस ने तीनो के कब्जे से तीन 315 बोर के तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। पुलिस के मुताबिक बरामद की गई बाइक चोरी की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






