Home उत्तर प्रदेश गुरु कुल में सेवा कार्य के गुर सीखते लायन लीडर्स

गुरु कुल में सेवा कार्य के गुर सीखते लायन लीडर्स

25
0

झांसी। आज स्थानीय होटल में एमजेएफ सीए अनिल अरोरा (मण्डल अध्यक्ष) के अध्यक्षता में एवं मल्टीप्ल काउंसिल चेयरपर्सन लायन अभिनव सिंह के मुख्य अतिथि में गुरुकुल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें रायबरेली, कन्नौज ,कायमगंज ,फर्रुखाबाद हरदोई राठ,कालपी, ललितपुर ,कानपुर ,झांसी के 110 लायन लीडर्स द्वारा हिस्सा लिया गया।सर्वप्रथम लायन मिनी अरोरा (कैबिनेट सेक्रेटरी) द्वारा आगंतुक ट्रेनर्स लायन रवि मनुजा (गुरुग्राम )एवं लायन आनंद मेहता (मुंबई)एवं सीए स्वेतांकिनी का स्वागत किया गया।तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा गणेश वंदना एवं दीप प्रजलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वहीं अपने स्वागत भाषण में लायन सीए अनिल अरोरा जी द्वाराडिस्ट्रिक्ट में नए क्लब एवं सदस्य वृद्धि पर विशेष जोर दिया गया कार्यक्रम में पूर्व गवर्नर लायन प्रदीप अरोरा जी(जीएलटी) द्वारा लीडरशिप ट्रेनिंग के नए गुर लोगों को सीखये गए।वही लायनपूर्व गवर्नर गोपाल तुलसियान द्वारा सभी अध्यक्षको एवम राजीव बब्बर द्वारा सभी क्लबो के सचिवों को विशेष दीक्षा दी गई। एवम लायन नवीन गुप्ता द्वारा कोषाध्यक्ष को समय पर अंतरराष्ट्रीय देय जमा करना और वित्तीय लेनदेन के बारे में सबको अवगत कराया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सीए ज्ञान प्रकाश गुप्ता गवर्नर 2023/24कानपुर एवं समंती सराफ (मंडल अध्यक्ष प्रथम )मौजूद रहे संयोजक के रूप मे लायन वंदना निगम (पूर्व गवर्नर) एवम श्याम जी निगम मौजुद रहे।अतिथि के रूप में वीरेश्वर शुक्ला ने डिस्ट्रिक्ट में एक और भाईचारा एवं मिलकर काम करना एक महत्वपूर्ण युक्ति बताया कर लायन सेवा करने वालों का हौसला अफजाई की ।कार्यक्रम में लायन अलका अरोरा (डिस्ट्रिक्ट प्रथम महिला),लायन सीए शोभित अग्रवाल(मंडल कोषाध्यक्ष )लायन तरुण गांधी(जीएसटी) विश्व रत्न त्रिपाठी(जीएमटी)अमित तिवारी ( जी ई टी) प्रीति नवकर (महिला सशक्तिकरण )एवं सभी जोन चेयरपर्सन एवम रीजन चेयरपर्सन मौजूद रहे।वहीं विभिन्न शहरों से आए हुए ट्रेनर्स के द्वारा लाइंस क्वेस्ट प्रोग्रामपर विशेष जोर दिया गया जिसके माध्यम से बढ़ती उम्र के बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास होता है और जो आज के दौर में बढ़ते बच्चों के लिए बहुत आवश्यक है बताया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व गवर्नर एमजेएफ लायन प्रदीप अरोड़ा (जीएलटी) के द्वारा किया गया। अंत मे आभार कैबिनेट सेक्रेटरी मिनी अरोड़ा जी एवं डिस्ट्रिक्ट पीआरओ दीपांशु डे के द्वारा संयुक्त रूप सेव्यक्त किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here