Home उत्तर प्रदेश न्यायालय के आदेश पर लक्ष्मी ताल को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंचे पुलिस...

न्यायालय के आदेश पर लक्ष्मी ताल को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंचे पुलिस प्रशासन अमले को झेलना पड़ा विरोध, शोशल मीडिया पर शरारती तत्व एक्टिव

26
0

झांसी। एनजीटी में दर्ज याचिका की सुनवाई के बाद लक्ष्मी ताल को अतिक्रमण मुक्त कराने के हुए आदेश का पालन कराने पहुंचे पुलिस ओर जिला प्रशासन को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जिला प्रशासन ने 29 दिसंबर को मंदिर मस्जिद के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है। फिलहाल अभी अतिक्रमण नही हटाया गया है। दोनो पक्ष से पुलिस ओर जिला प्रशासन की वार्ता चल रही है। वही कुछ शरारती तत्वों द्वारा शोशल मीडिया पर इस अतिक्रमण को लेकर भ्रामक चर्चाएं फैलाई जा रही जिससे संप्रदाय माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय हरित अधिकरण में गिरिजा शंकर व नरेंद्र कुशवाह बनाम स्टेट ऑफ यूपी के विरुद्ध याचिका दर्ज कराकर झांसी शहर के लक्ष्मी ताल के चारों ओर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराने की मांग की थी। जिस पर एनजीटी ने 14 सितंबर को सुनवाई करते हुए लक्ष्मी ताल के सौंदर्य करण के लिए आस पास फैले अतिक्रमण को मुक्त कराने के निर्देश दिए थे। इन्ही निर्देशों का पालन करते हुए गुरुवार को नगर निगम संपत्ति विभाग ने डडीया पुरा लक्ष्मी ताल संख्या 1427.1432 पर बने मंदिर के पुजारी महंत बामलहरी गिरी पुजारी तथा मस्जिद के सब्बीर शाह उर्फ बबलू मजार हजरत खाकी शाह बाबा की मजार पर नोटिस चस्पा कर अतिक्रमण को हटाने के की सूचना दी। आज नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस का भारी फोर्स अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंचे जहां पहले से दोनो पक्षों के सेंकड़ों लोग मौजूद थे और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर रहे प्रशासन को रोकते हुए जमकर विरोध किया। भारी विरोध को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी दोनो पक्षों से वार्ता लाप कर मामले का निस्तारण कराने का प्रयास कर रहे है। इधर इस कार्यवाही को लेकर शोशल मीडिया पर कई शरारती तत्व एक्टिव हो गए जो इस कार्यवाही को दूसरे तरीके से शोशल मीडिया पर फैला कर अफवाह बना कर शांतिप्रिय माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे है। वही मौके पर शहर कोतवाली, नवाबाद, सदर बाजार, सीपरी बाजार सहित कई थानों का पुलिस फोर्स और पीएसी को तैनात कर दिया गया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here