Home उत्तर प्रदेश अघोषित विद्युत कटौती से तिल मिलाई जनता, व्यापारी ज्ञापन देकर गए, इंडी...

अघोषित विद्युत कटौती से तिल मिलाई जनता, व्यापारी ज्ञापन देकर गए, इंडी गठबंधन ने मुख्य अभियंता के यहां डाला डेरा

27
0

झांसी। शहर में हो रही अघोषित विद्युत कटौती से जनता तिल मिला रही है। भीषण गर्मी में विधुत विभाग द्वारा शासन के निर्देशों का पालन न करते हुए अघोषित विद्युत कटौती कर रहा। इससे जनता पूरी तरह तिल मिला उठी है। हाल बेहाल हो रहा है। व्यापारियों का व्यापार ठप्प पड़ा है। आज व्यापारियों और इंडिया गठबंधन ने मुख्य अभियंता के यहां पहुंच कर जमकर नारे बाजी की। इस दौरान व्यापारी ज्ञापन देकर चले गए और इंडी गठबंधन ने कार्यालय पर डेरा डाल दिया है। शनिवार को व्यापारी नेता संजय पटवारी के नेतृत्व में सीपरी बाजार सहित शहर के कई व्यापारी विधुत विभाग के मुख्य अभियंता के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए शासन के निर्देशानुसार शहर में विधुत सप्लाई देने की मांग की। उनका कहना है अघोषित विद्युत कटौती से जन मानस का हाल बेहाल है, व्यापारियों का व्यापार बंद पड़ा है। जबकि शासन के निर्देश है कि शहर क्षेत्र में बीस घंटे बिजली दी जाए। उन्होंने कहा अगर जल्द ही विधुत समस्या का समाधान नहीं हुआ तो व्यापारी आंदोलन करेंगे। इस दौरान पंकज शुक्ला, मनीष अग्रवाल, अजय चड्ढा सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे। वही इंडिया गठबंध के तत्वावधान में पूर्व मंत्री प्रदीप जैन के नेतृव में पहुंचे दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विधुत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व मंत्री ने कहा कि शहर की विधुत व्यवस्था का बुरा हाल है। अघोषित बिजली कटौती से आम जन मानस का बुरा हाल है। पूर्व में कई बार चेतावनी भी दी गई लेकिन विधुत विभाग का लचर रवैया जनहित में ठीक नही। इंडी गठबंधन ने कहा कि जब तक विधुत व्यवस्था सुचारू नही हो जाती तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे। इस दौरान अधिवक्ता विवेक बाजपेई, प्रिंस कटियार, अनिल रिछारिया, मनीराम कुशवाह, अफजल हुसैन, बलवान सिंह, सत्येंद्र पल, बृजेंद्र यादव, रामकुमार शुक्ला, वैभव शुक्ला, डॉक्टर रघुवीर चौधरी, ज्ञान सिंह कुशवाह, नीता अग्रवाल, नईम खान, अमीर चंद्र, मजहर अली, आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here