झांसी। कलेक्ट्रेट परिसर में रखे जनरेटर में अचानक से आग भड़क उठी। आग को बढ़ता देख वहां भगदड़ मच गई। आनन फानन में सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। शनिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे कलेक्ट्रेट परिसर में मैन गेट पर रखे जनरेटर से धुआं निकलने लगा। वहां तैनात सुरक्षा कर्मी जब तक कुछ समझ पाते अचानक से धुआं आग में बदल गया। आग को बढ़ता देख तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। फिलहाल किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






