झांसी। बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद पीड़िता व उसके परिजनों पर दर्ज एफआईआर ओर विपक्षियों पर कार्यवाही नहीं होने पर न्याय न मिलने पर पीड़िता ने कलेक्ट्रेट में मुंडन कराने की धमकी देते हुए उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है। भेजे गए शिकायती पत्र में थाना प्रभारी सहित पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। सदर बाजार निवासी युवती ने डीजीपी सहित उच्चाधिकारियों को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उसने थाना टहरौली में एक युवक पर धोखाधड़ी करके शारीरिक संबंध बनाने ओर धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। युवती का आरोप है कि फिर पुलिस ने उसके व परिजनों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज का फर्जी मुकदमा दर्ज कर डरा धमका कर विपक्षियों के लाभ देने के लिए आरोपी का शांतिभंग में चालान कर दिया ओर पीड़िता के खिलाफ दर्ज मुकदमे में एफआर लगा दी। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस से मिलकर आरोपी उसे लगातार डरा धमका रहे है। उसने उच्चाधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उसके पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए उसका आरोप है कि विपक्षियों से पुलिस ओर थाना प्रभारी की सांठगांठ ओर आर्थिक लाभ लेने की भी निष्पक्ष जांच की जाए। उसने शिकायती पत्र में चेतावनी दी है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह कलेक्ट्रेट में अपने सर का मुंडन कराएगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






