झांसी। पर्दे पर आने वाली मूवी में अक्सर विलेन का रोल अदा करने वाले अभिनेता सोनू देश भर में कोरोना काल में गरीबों की मदद करने के बाद एक हीरो के रूप में पहचान बनाने वाले इस अभिनेता की मूवी फतेह दस जनवरी 2025 को भारत वर्ष में एक साथ रिलीज हो रही है। इस मूवी को सुपर हिट बनाने के लिए एक मासूम बच्चा अपने परिजनों के साथ खिलौना सिनेमा हॉल पहुचां। जहां उसने केक काटकर आम जनता से सोनू सूद की आने वाली मूवी फतेह को सुपर हिट बनाने की मांग की। इस दौरान मासूम बच्चे लकी ने बताया कि वह बहुत गरीब परिवार से है। उसका हॉट ओपन सर्जरी होनी थी। पैसे न होने के कारण परेशान थे। तभी अभिनेता सोनू सूद ने उनकी मदद करते हुए लकी का ऑपरेशन कराया ओर आज वह इस दुनिया में सोनू सूद की वजह से जिंदा है। वही लकी के पिता धर्मेंद्र ने बताया कि सोनू सूद ने अकेले लकी ही नहीं झांसी में तीन ओर बच्चों तथा देश में कई बच्चों की जिंदगी बचाने ओर करोना काल में घर से निकल कर आम जनता की मदद करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान उसकी झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा, समाजसेवी संतराम पेंटर और सामाजिक संस्था उम्मीद रौशनी की ने काफी सहायता की। इस दौरान समाजसेवी संतराम पेंटर, खिलौना सिनेमा के मैनेजर चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव चंदू, सहित कई लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






