झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र ने दीपक कुशवाहा की शादी 15/05/2014 को हिन्दू रीति रिवाज से पाडरी थाना क्षेत्र में रहने वाली प्रीति कुशवाहा से हुई थी शादी होने के बाद से ही घर मे आयेदिन लड़ाई झगड़ा कर घर मे किसी को बताए अपने मायके चली जाती थी सास और पति लेने के लिए जाते थे तो प्रीति बोलती थी कि में तुम सबको झूठे फर्जी मुकदमे में फंसा दूंगी जैसा में बोलती हूं वैसा करना होगा उसके बाद प्रीति ने ससुरालियों को परेशान करने की नियत से परिजनों के खिलाफ न्यायालय में दायर कर दिया फिर उसके बाद पति ने अपनी पत्नी को परिवार के साथ के हँसी खुशी रहने के लिए पति ने पत्नी को साथ मे रखने के लिए धारा 9 हिन्दू विवाह अधिनियम का मुकदमा किया फिर भी प्रीति कुशवाहा अपने पति के साथ रहने को तैयार नही हुई और पति और परिजनों के खिलाफ मुकदमा करके उत्पीड़न और मानसिक परेशान करती रही। तब पति ने परेशान होकर पत्नी के खिलाफ न्यायालय में तलाक का मुकदमा किया तब न्यायलय की तारीख पर न्यायालय में हाजिर नही होती थी तभी न्यायालय ने तलाक होने का आदेश कर दिया। तलाक होने के बाद प्रीति कुशवाहा अपनी बच्ची के साथ पति और सास को फ़साने के लिए फर्जी षड्यंत्र रचकर घर आने की जिद करने लगी जब पति ने पुलिस से शिकायत की तलाक होने के बाद घर नही आ सकती तो पुलिस ने कोई सहायता नही कर रही प्रीति कुशवाहा अपने घर न रहकर पति के घर के बाहर रह रही है पति और सास लगभग 12 दिन से अपने घर मे नही रह रहे है बच्ची की तबियत खराब होने के कारण पति ने क्षेत्रवासियों से खबर भेजी की बच्ची का ईलाज करा लो पूरा पैसा हम लगा रहे लेकिन प्रीति को उसके परिजनों ने षड्यंत्र के तहत ससुरालियों को फर्जी मुकदमे में फ़साने की पूरी कोशिश की जा रही जिससे माँ और बेटे पुलिस के आलाधिकारियों के चौखट पर जाकर न्याय की गुहार लगा रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






