झांसी। आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय झांसी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम यादव की अध्यक्षता में तंबाकू उन्मूलन संबंधी समस्त स्टाफ के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे कार्यक्रम के संयोजक रत्नेश त्रिपाठी द्वारा तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम यादव द्वारा सभी स्टाफ को यह शपथ दिलाया गया की अपने जीवन में कभी भी किसी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नही करेंगे एवम अपने परिजनों,मित्रों,परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नही करने के लिए प्रेरित करेंगे,इसके अलावा अपने पर्यावरण को भी तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाने में योगदान करेंगे। शपथ लेने में जिला समन्वयक रमेश चंद्र, श्रीमती प्रीति सिंह,राजबहादुर सिंह, वैशाली विरला,राघवेंद्र सिंह, एमआईएस इंचार्ज संजीव मेहरा, प्रधान सहायक सरोज सिंह, तरुण दुबे,स्टेनो विवेक कुमार,लेखाकार राजवेंद्र, कमल देव ,योगेंद्र कुमार, अजय कुमार, अब्दुल रहीश सिद्दीकी गौरीशंकर ,संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






