Home उत्तर प्रदेश आरोपियों को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के लिए पुलिस का पीछा कर...

आरोपियों को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के लिए पुलिस का पीछा कर की घेराबंदी

20
0

झांसी। थाना पुलिस को कुचलने का प्रयास कर भागने वाले आरोपियों को पकड़ कर ले जा रही पुलिस से आरोपियों को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम का पीछा कर घेरने का प्रयास किया। किसी प्रकार पुलिस टीम ने भाग कर जान बचाई।जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के जिला ग्वालियर में कई दिनों से लग्जरी गाड़ी से बकरियों की चोरी और लूटकांड की घटनाएं हो रही थी। इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला ग्वालियर की गजरौला थाना और बेहटा थाना की पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई। दो दिन पूर्व गजरौला और बेहटा थाना पुलिस ने मोबाइल लोकेशन मिलने के बाद आरोपियों का पीछा किया तो आरोपियों ने लग्जरी गाड़ी से बेहटा थाना पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम बाल बाल बच गई लेकिन उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी और आरोपी मौके से भाग निकले थे। बटाया जा रहा की सभी आरोपी झांसी के ओरछा गेट निवासी थी। इस आधार पर आज गजरौला थाना पुलिस टीम झांसी आई और नंदन पुरा स्थित एक चिकन शॉप की दुकान ने दो संदिग्ध युवकों को दबोच कर अपनी गाड़ी में बैठा कर अन्य आरोपियों की तलाश में निकल पड़ी। जैसे ही पुलिस टीम सीपरी बाजार ओवर ब्रिज चढ़ कर इलाईट की और आ रही थी तभी पुलिस टीम का आधा दर्जन लोगों ने पीछा कर घेरने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने भाग कर जान बचाई। थाना नवाबाद पहुंची गजरौला थाना पुलिस ने सूचना देते हुए बताया की उन्होंने दो आरोपियों को पकड़ा है, जिसके माध्यम से मुख्य आरोपी ओरछा गेट निवासी को पकड़ने जाना है। जिस पर नवाबाद पुलिस ने उन्हे थाना कोतवाली क्षेत्र बताते हुए कोतवाली थाना भेज दिया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here