
झांसी। आज पूरा देश श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास और धूम धाम से मानने की तैयारी में लगा हुआ है। ऐसे में नन्हे मुन्ने बच्चे भी भगवान की मन मोहक प्रस्तुति देने के लिए भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप में तैयार है। नई बस्ती निवासी पिंकी अभिषेक मिश्रा के बच्चे वेदांश मिश्रा और काव्य मिश्रा राधा कृष्ण के स्वरूप में तैयार होकर भगवान की लीलाओं की प्रस्तुति देने को तैयार है। यह नन्हे मुन्ने बच्चे श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित बहुत सुंदर संगीत और लीला की प्रस्तुति कर पूरे क्षेत्र का माहौल कृष्णमय कर रहे है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






