झांसी। भले ही महिलाओं युवतियों की सुरक्षा और उनके सम्मान के लिए सरकारें कितने भी कानून बना ले, कितने भी दिशा निर्देश दे दे। लेकिन धरातल पर महिलाओं को अक्सर न्याय पाने के लिए फुटबॉल बनता देख गया है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जहां एक युवती ने आरोप लगाया कि झांसी निवासी युवक ने जाती छिपाकर खुद को यादव बताकर उससे मन्दिर में शादी कर ली। जब उसे सच्चाई का पता चला ओर विरोध किया तो युवक ने उसका गर्भपात कराकर उसे घर से धक्के देकर निकाल दिया। अब पीड़िता झांसी ललितपुर जिले की थाने के बीच फुटबॉल बनी हुई है। जिला ललितपुर निवासी महिला ने शोशल मीडिया पर न्याय की गुहार करते हुए फोटो वीडियो वायरल कर आरोप लगाया कि झांसी निवासी युवक कमलेश प्रजापति जो खुद को कमलेश यादव बताता था। की झांसी मेडिकल कॉलेज के पास पैथोलॉजी लैब है और जिला ललितपुर में सरकारी अस्पताल के पास उसका हॉस्पिटल है। उसने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल के पास ही उसका घर है। इसके चलते उस युवक से उसकी जान पहचान हो गई। युवती ने बताया कि वह इसे भाई बोलती थी। एक दिन उसका मोबाइल खराब होने पर उस युवक को उसने मोबाइल फोन सही कराने को दिया। जिस पर युवक ने उसके मोबाइल से उसकी प्राइवेट फोटो वीडियो निकाल ली और उसी को वायरल करने की धमकी देकर उसका शोशल करता रहा। युवती का आरोप है कि युवक ने उससे यह भी बात छिपाई कि वह शादी शुदा ओर तीन बच्चों का बाप है। जब वह गर्भवती हो गई तो युवक उसे झांसी रेलवे कॉलोनी स्थित एक मंदिर ले गया जहां उससे शादी कर ली और घर ले गया। घर रहने पर कुछ दिन बाद पता चला युवक ने उससे जाती छिपाकर खुद को यादव बता कर उससे शादी की ओर यह भी बात छिपाई कि वह शादी शुदा है। युवती का आरोप है कि युवक ने उसे जबरन दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया ओर अब उसे घर से भी निकाल दिया। वह कई बार झांसी ओर ललितपुर के थाने में शिकायत कर चुकी है। लेकिन उसे न्याय नहीं मिला।






