Home उत्तर प्रदेश लूट डकैती की योजना बनाते चार शातिर तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार

लूट डकैती की योजना बनाते चार शातिर तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार

28
0


झांसी। उल्द्न थाना पुलिस ने लूट डकैती की योजना बना रहे चार शातिरों को दबोच कर उनके कब्जे से तमंचे कारतूस बरामद कर लिए। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है।
जानकारी के मुताबिक आज उलदन थाना प्रभारी निरीक्षक अपने पुलिस बल के साथ गस्त पर मामूर थे। तभी जरिए मुखबिर सूचना मिली की रतोसा तिगैला पंचायत भवन के पीछे कुछ शातिर युवक किसी बड़ी बरदात को अंजाम देने के लिए खड़े है। अगर समय पर पहुंच कर उन्हे पकड़ा जाए तो बड़ी घटना होने से बच सकती है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अपने पुलिस बल के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे और चारों को दबोच लिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से तीन 315 बोर के तमंचे और आधा दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम महोबा के ग्राम नरौरा निवासी राहुल पटेल, श्री नगर निवासी अंशुल गुप्ता, जिला जालौन के डकोर ग्राम एर निवासी प्रदीप राजपूत, महोबा के चरखारी निवासी श्याम करण उर्फ संजय बताया। पुलिस टीम ने सभी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर सभी को जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here