झांसी। शासन की स्थानांतरण नीति के चलते जिला अस्पताल से वरिष्ठ लिपिक का स्थानांतरण होने पर नाराज लिपिक ने सीएमएस को जान से मारने की धमकी देते हुए देख लेने की धमकी दे डाली। सीएमएस की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में तैनात सीएमएस प्रमोद कटियार ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया की जिला अस्पताल में तैनात लिपिक दिनेश रायकवार का तबादला शासन की नीति के चलते जिला अस्पताल से हो गया है। तबादला होने से नाराज लिपिक दिनेश रायकवार सीएमएस के चैंबर पहुंचे और तबादला रोकने की मांग को लेकर एक पत्र सीएमएस को दिया। सीएमएस का आरोप है शासन के निर्देशों के मुताबिक तबादला नीति में होने वाले तबादले को रोकने के लिए पत्र को शासन के लिए वह अग्रसारित नही कर सकते। पत्र शासन को अग्रसारित न होने पर गुस्साए लिपिक दिनेश रायकवार ने सीएमएस को जान से मारने की धमकी दी। धमकी मिलने के बाद से सीएमएस दहशत में है। उन्होंने पुलिस से कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने आरोपी लिपिक के खिलाफ 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





