Home उत्तर प्रदेश गेहूँ क्रय में प्राप्त होने वाली शिकायतों के अनुश्रवण हेतु खरीद नियंत्रण...

गेहूँ क्रय में प्राप्त होने वाली शिकायतों के अनुश्रवण हेतु खरीद नियंत्रण कक्ष सम्भागीय खाद्य नियंत्रक झाँसी सम्भाग झाँसी कार्यालय में स्थापित दो से दस अप्रैल तक मिलेगा राशन

27
0

झांसी। जिला पूर्ति अधिकारी तीर्थराज यादव ने बताया कि “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” के अन्तर्गत जनपद झांसी में पात्र ग्रहस्थी के 1319042 सदस्य/यूनिट एवं अन्त्योदय के 143463 सदस्य/यूनिट कुल 1462505 यूनिट/सदस्य को प्रति सदस्य/यूनिट 05 किग्रा0 खाद्यान्‍न ( 03 किग्रा0 गेहूं एवं 02 किग्रा0 चावल) का नि:शुल्‍क वितरण माह मार्च 2022 के सापेक्ष माह अप्रैल 2022 में दिनांक 02-04-2022 से दिनांक 10-04-2022 तक नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में किया जायेगा। उचित दर दुकाने खुलने का समय प्रात: 06:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक होगा ताकि कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करते हुए अधिक से अधिक कार्डधारकों को खाद्यान्‍न प्राप्‍त हो सके। योजना के प्रचार-प्रसार हेतु उचित दर दुकान पर अन्दर/बाहर निःशुल्क वितरण सम्बन्धी सूचना ए-4 साइज के पेपर पर कम से कम 03 स्थानों पर कोटेदार चस्पा करेगा। राशनकार्ड धारकों को पोर्टबिलिटी(दूसरी दुकान से राशन प्राप्त करना) के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा अनुमन्‍य रहेगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि अर्थात 10-04-2022 होगी ,जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से राशन का वितरण किया जाएगा। उचित दर की दुकानों पर कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ई-पास से वितरण के समय अत्यन्त सजगता बरती जानी आवश्यक है। इसके लिए उचित दर विक्रेता की जिम्मेदारी होगी कि दुकान पर सेनिटाइजर/साबुन एवं पानी रखे और हाथ धुलने के उपरान्त ही ई-पास का प्रयोग किया जाये। राशन वितरण के समय उचित दर दुकान पर भारी भीड़ एक साथ इकट्ठा न हो इस हेतु मुहल्लेवार प्रचार-प्रसार/मुनादी उचित दर विक्रेता अवश्य करायें। एक समय में 05 से अधिक कार्डधारक एकत्रित न हो तथा कार्डधारकों के मध्य कम से कम 02 गज की दूरी पर चूना/चाक से लाइन अथवा गोला खींचकर सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन कराया जाये। उचित दर दुकान पर उपस्थित विक्रेता/नोडल अधिकारी तथा कार्डधारक फेस कवर (मास्क) का प्रयोग करें।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here