झांसी। लहचुरा थाना पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को दबोच कर उनके कब्जे से चोरी की बैटरी सहित तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है।जानकारी के मुताबिक सोनकपुरा निवासी रामकुमार कुशवाह ने लहचूरा थाना पुलिस में 29 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि अज्ञात चोर उसके ट्रेक्टर से बैटरी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिजारी खुर्द में झाड़ियों में छिपे पांच बदमाशों को दबोच कर उनके कब्जे से चोरी की गई चार बैटरी, एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम सोनकपुर निवासी निकेश अहिरवार, शीतल कुशवाह, राघवेंद्र वंशकार, मिथुन कुशवाह, हरिओम कोरी बताए गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






