झांसी। एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार लगातार जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने पर विभागों पर जोर दे रही है। वही दूसरी ओर जिम्मेदारों की मिली भगत से सरकार की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है। मामला जनपद झांसी में स्थित अटल एकता पार्क में आने वाले लोगों से वाहन पार्किंग के नाम पर एक वर्ष से गुंडा टैक्स वसूला जा रहा है। जिसकी शिकायत कई बार पार्षद कर चुके है। लेकिन जेडीए, नगर निगम, ओर पीडब्ल्यूडी तीनो विभाग एक दूसरे का मामला बताकर पल्ला झाड़ रहे लेकिन वाहन पार्किंग के नाम पर कूट रचित पर्ची काटकर रुपए वसूलने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। नगर निगम पार्षद श्रीमती नीता विकास यादव गत दिवस अटल एकता पार्क पहुंची और उन्होंने वहां बने वाहन स्टेंड पर जो युवक दस रुपए, बीस रुपए की पर्ची काट रहे उनका विरोध किया। पार्षद का कहना है कि जब नगर निगम ओर जेडीए ने वाहन पार्किंग का कोई ठेका नहीं दिया है। फिर कैसे पार्किंग के नाम पर एक वर्ष से फर्जी रसीद छपवा कर पार्कों शुल्क आम नागरिकों से वसूला जा रहा है। इस संबंध में जेडीए, नगर निगम ओर पीडब्ल्यूडी विभाग तीनो एक दूसरे की जमीन बताकर पल्ला झाड़ रहे। आखिर फर्जी कूट रचित रसीद तैयार कर एक वर्ष से वाहन पार्किंग के नाम पर आखिर कौन करवा रहा रूपयो की वसूली और इन्हें किसका संरक्षण है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






