Home उत्तर प्रदेश रोजगार मेले (जॉब) का आयोजन 20 अक्टूबर को

रोजगार मेले (जॉब) का आयोजन 20 अक्टूबर को

24
0

झांसी। क्षेत्रीय सेवायोजन झांसी के सहायक निदेशक ने सूचित किया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झांसी द्वारा दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को मदरसा इस्लामियॉ जामा मजिस्जद निस्वां (मदरसा मिनी आईटीआई) दतियागेट बाहर सलीम बाग झांसी में प्रातः 10 बजे रोजगार मेले (जॉब) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिष्ठिक कम्पनियों/नियोजकों के द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेले फलोरेंस नर्सिग होम केयर सर्विस दिल्ली, ताइवा टेलीकाम (एयरटेल) झांसी, श्री निवास एजुकेशन फाउण्डेशन पुणे, टाटा मोटर्स लखनऊ एवं भारतीय जीवन बीमा निगम झांसी के द्वारा हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, पालिटेक्निक, कम्प्यूटर सहित समस्त योग्यताधारी अभ्यर्थियों हेतु लगभग 500 से अधिक रिक्तियां उपलब्ध है। 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के समस्त पुरुष/महिला अभ्यर्थी अपना सम्पर्ण बायोडाटा/आवेदन पत्र तथा परिचय पत्र के साथ सम्मिलित हो सकते है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here