झांसी। सदर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पंडित रवि शर्मा का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रेमनगर के गरीया गांव में बुजुर्ग माताओं ने विधायक प्रतिनिधि पंडित दिलीप पांडे के नेतृव सदर विधायक का जन्मदिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। माताओं ने केक काटकर सदर विधायक को जन्मदिवस पर आशीर्वाद दिया। वही विधायक प्रतिनिधि दिलीप पांडे ने सभी माताओं को वस्त्र वितरित किए। इस दौरान कुशवाह समाज के कार्यवाहक। अध्यक्ष धर्मेंद कुशवाह, सहित कई लोग उपस्थित रहे। आपको बता दे कि यह वही इलाका है जहां सदर विधायक प्रतिनिधि ने वर्षों से पानी और बिजली की किल्लत झेल रहे लोगों को बिजली के खंभे ओर पानी पाइप लाइन डलवा कर दोनो व्यवस्थाएं शुरू कराई थी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






