

झांसी। सदर विधायक पंडित रवि शर्मा का जन्मदिवस झांसी शहर में आज ऐतिहासिक रूप से मनाया गया। सुबह से ही उनके शुभचिंतकों, समर्थकों का बधाई शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया था। इधर पूर्व डिप्टी मेयर सुशीला गोकुल दुवे के निवास पर देर शाम विधायक के जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।सदर विधायक के जन्मदिवस पर श्रीमती सुशीला गोकुल दुवे ने सैंकड़ों गरीब असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए। जैसे ही सदर विधायक का उनके निवास पर आगमन हुआ आतिशबाजी से पूरा इलाका चमक गया। वही एमएलसी श्रीमति राम निरंजन, श्रीमती सुशीला गोकुल दुवे ने सदर विधायक को तिलक लगाकर हार माला पहनाकर उनका स्वागत करते हुए आशीर्वाद दिया इसके बाद केक काटकर उन्हें जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर पार्षद पंकज झा, पार्षद बालस्वरूप साहू, पार्षद सुनील नैनवानी, संतोष दुबे सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






