झांसी। भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार स्वीप अभियान 2024 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अविनाश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में, वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा अनवरत रूप से विभिन्न क्षेत्रों में अनेकों तरीकों से मतदाता जागरूकता अभियान ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो में चलाए जा रहे हैं तो इसी क्रम में जिस प्रकार विगत दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में ड्डग्गी पिटवाकर ग्राम वासियों को मतदान हेतु जागरूक किया था उसी तरह आज सीपरी बाजार झांसी में चमनगंज चौकी से बुंदेली रीति रिवाज के अनुसार रमतूला बजाकर व डुग्गी पीट कर श्री गुरु हरिकिशन डिग्री कॉलेज के छात्रों द्वारा नारे लगाते हुए कि ,”बुंदेलो ने ठाना है सबसे मतदान कराना है,” सारे काम छोड़ दो ,सबसे पहले वोट दो,” चुनाव का पर्व देश का गर्व ,आदि नारों के साथ माइक के माध्यम से प्रगति शर्मा द्वारा सीपरी बाजार का भ्रमण करते हुए सभी को मतदान हेतु प्रेरित किया। अंत में सभी को झांसी को नंबर वन पायदान पर लाने हेतु मतदान की शपथ भी दिलाई गई। उक्त अवसर पर अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा, दिव्यांग आइकॉन सीमा तिवारी, फायर सर्विस से ए एस आई नरेंद्र मिश्रा, समाजसेवी बृजेंद्र शर्मा, श्री गुरू हरी किशन डिग्री कॉलेज से प्रवक्ता ,NSS अधिकारी रामकुमार वर्मा ,रमेश सोनकर, चमनगंज चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार, सिपाही मोहम्मद अतीक, पुष्पेंद्र पाल व व्यापार मंडल से डॉ विवेक बाजपेई, छात्रा यशस्वी शर्मा व बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






