Home उत्तर प्रदेश महरौनी में आयोजित हुआ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन

महरौनी में आयोजित हुआ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन

22
0

झाँसी। लोकसभा में मतदान होने से पहले बीजेपी अपनी सभी तैयारियां को पुख्ता करने में जुटी हुई है. इसके लिए भाजपा अपने संगठन के विभिन्न मोर्चे के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को जोड़ने के लिए लगातार विभिन्न आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में 5 मई को झाँसी लोकसभा के महरौनी में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चे का भव्य सम्मेलन सम्पन्न हुआ. इस सम्मेलन में पूरे लोकसभा क्षेत्र के अनुसूचित जाति मोर्चा के विभिन्न कार्यकर्ताओं ने सहभाग किया, साथ ही सभी ने आगामी 20 मई को ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने का संकल्प लिया, इस सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने की एवम मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डी जी पी राज्यसभा सांसद श्री बृजलाल जी एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी नागेन्द्र गुप्ता जी और प्रत्याशी अनुराग शर्मा उपस्थित रहे।. इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने महरौनी विधानसभा की गांव पंचायत पडवा , कुआँगाँव , मोगान,कैलगुआ , मरौंली,बरौदा डांग में जनसंपर्क करते हुए ग्रामवासियो के साथ जनसंवाद किया . साथ ही सांसद शर्मा की धर्मपत्नी पूनम शर्मा एवम चाची अनुराधा शर्मा ने झाँसी स्टेशन कुली संघ के पदाधिकारियों से संवाद करते हुए झांसी आगामी 20 में को अनुराग शर्मा को अपना अनमोल मत दे कर मोदी सरकार बनाने की अपील की। इस दौरान पूनम शर्मा बोली – आपके एक वोट की ताकत से आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है, झांसी ललितपुर विकसित होने जा रहा है साथ ही मोदी सरकार सबके साथ, सबके विश्वास और सबके प्रयास से हर क्षेत्र में सबका विकास कर रही है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रत्याशी अनुराग शर्मा बोले कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘सबका साथ सबका विकास’ दृष्टिकोण ने प्रत्येक भारतीय, विशेष रूप से अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सशक्त बनाया है, देश में आज सबसे ज्यादा SC, ST, समुदाय भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं, आज इन वर्गों से सबसे ज्यादा सांसद और विधायक भाजपा से ही हैं, भाजपा सभी को एक साथ लेकर आगे बढ़ रही है और विशेष रूप से अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों वर्गों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है ,साथ ही वे बोले कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर संघर्ष किया लेकिन उन्होंने हताश व निराश होने के बजाय उम्मीदों की प्रेरणा दी और अपनी आंतरिक बुराइयों को ख़त्म कर सबको साथ लेकर सशक्त और समृद्ध भारत का सपना दिया जिसे पूरा करने के लिए भाजपा सरकार प्रयास कर रही है मोदी जी ने SC, ST, वर्गों के आर्थिक उत्थान के लिए MUDRA और STAND-UP योजना द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध की ,MUDRA योजना में 12 करोड़ से ज्यादा लोन स्वीकृत हुए और STAND-UP इंडिया में 2.5 लाख से अधिक SC, ST और महिला उद्यमियों के सशक्तिकारण का प्रयास किया, है।नागेन्द्र गुप्ता ने भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील करने के साथ भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार द्वारा अनुसुचित जाति वर्ग के हित में किये गये विकास कार्यों की चर्चा की। राज्यमंत्री मनोहार लाल पन्त बोले कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रति कांग्रेस का जो व्यवहार रहा है, वह बताता है कि कांग्रेस के दिल में उनके प्रति कभी कोई सम्मान नहीं रहा जबकि भारतीय जनता पार्टी हमेशा बाबा साहेब के सम्मान के लिए खड़ी रही है। उन्होंने कहा कि हमें बाबा साहेब के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुँचाना है,तो इसके लिए मेरा आप सभी से निवेदन है कि चुनाव में मतदान वाले दिन भाजपा के सभी विकास कार्यों और सेवाभाव एवं समर्पण को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी को ही अपना आशीर्वाद दें और एक बार फिर से कमल खिला कर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनाएंइस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रजलाल पूर्व डीजीपी राज्य सभा साँसद, जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, लोकसभा प्रत्याशी अनुराग शर्मा, श्रम सेवा राज्य मंत्री मनोहरलाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी,सदर विधायक रामरतन कुशवाहा,जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन,लोकसभा सह संयोजक प्रदीप चौवे, दीपमाला कुशवाहा अपना दल जिला अध्यक्ष मनोहर पटेल , विधानसभा संयोजक हरीराम निरंजन,,गंधर्व बाबू, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा सुरेन्द्र प्रताप सिंह रजक, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु,जिला मंत्री निखिल रामकुमार तिवारी,पूर्व नगर पालिका अध्य्क्ष रमेश खटीक पूर्व, गौरा देवी व्लाक प्रमुख, पूर्व व्लाक प्रमुख विजय खटीक, मनोज खटीक,कपिल बिरसेनिया , राजकुमार खटीक सदस्य जि.पं., कल्पना खटीक मंडल मंत्री, आशीष रावत, दिनेश विदुआ, राजू दुबे प्रधान,पार्थ चौवे आदि उपस्थित रहे। संचालन बंशीधर श्रीवास ने किया। वहीं जनसंपर्क के क्रम में प्रत्याशी अनुराग शर्मा की बेटी वेदिका शर्मा एवं तारिणी शर्मा ने द्वारिका सिटी एवम पशुपति सिटी ,झाँसी क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया तथा विकसित संसदीय क्षेत्र के संकल्प को साकार करने के लिए आगामी 20 में को पुनः कमल के सामने वाला बटन दबाने की अपील की.इस दौरान उनके साथ जिला महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष अंजली शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज मिश्रा ,अंकित साहू, पवन राजा, चेतन ओझा ,प्रदीप झा प्रदीप फौजी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here