Home Uncategorized पराविधिक स्वयंसेवक समाज में बाल विवाह, घरेलू हिंसा के विरुद्ध एक सजग...

पराविधिक स्वयंसेवक समाज में बाल विवाह, घरेलू हिंसा के विरुद्ध एक सजग प्रहरी की भूमिका निभायें: जनपद न्यायाधीश “कानून मोटी किताबों में उलझने का नाम नहीं, बल्कि कानून सामान्य बुद्धि है” अपर जिला जज

60
0

 

झांसी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाँसी के तत्वावधान में विकास भवन सभागार में बुन्देलखण्ड के पाँच जनपदों (झाँसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर एवं महोबा) के पराविधिक स्वयंसेवकों हेतु संवर्धन संयुक्त क्लस्टर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाँसी श्रीमती कमलेश कच्छल ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

जनपद न्यायाधीश श्रीमती कमलेश कच्छल ने अपने सम्बोधन में कहा कि अधिकार मित्र न्यायपालिका की आँख और कान हैं। उन्होंने वीरांगना लक्ष्मीबाई की धरती से आह्वान किया कि पराविधिक स्वयंसेवकों को समाज में व्याप्त बाल विवाह और घरेलू हिंसा जैसी कुरीतियों के खिलाफ एक सजग प्रहरी की भूमिका निभानी होगी।

कार्यक्रम के सूत्रधार और डीएलएसए झाँसी के सचिव/अपर जिला जज शरद कुमार चौधरी ने युवाओं को क्रिटिकल थिंकिंग अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि “कानून मोटी किताबों में उलझने का नाम नहीं है, बल्कि ‘Law is nothing but common sense’ (कानून और कुछ नहीं, बस सामान्य बुद्धि है)।” उन्होंने पीएलवी तर्क और विवेक के आधार पर पीड़ितों की मदद करने की प्रेरणा दी।

ए0डी0जे0 महोबा तेन्द्र पाल ने चाइल्ड फ्रेंडली लीगल सर्विसेज पर, सचिव ए0डी0जे0 हमीरपुर महेन्द्र कुमार पांडेय ने नशा मुक्ति और जागृति स्कीम पर तथा ललितपुर के सचिव मयंक जायसवाल ने वीर परिवार योजना और साथी स्कीम पर विस्तृत प्रकाश डाला। सचिव ए0डी0जे0 जालौन सुश्री पारुल पंवार भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

प्रशिक्षण तकनीकी सत्रों में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, दिव्यांगजन अधिकारी के.पी. सिंह, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल प्रतीक समाधिया ( POCSO/JJ Act ), बीकेडी कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. राजेन्द्र प्रसाद व अजय कुमार प्रजापति, तथा जन साहस के सुशील कुमार व बुंदेलखंड सेवा संस्थान के वासुदेव सिंह एवं जन सूचना अधिकार मंच के मुदित चिरवारिया ने विभिन्न कानूनों और योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक आदिल जाफरी द्वारा व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। झाँसी के अधिकार मित्रों के लिए उनके मानदेय जारी होने की घोषणा की गई, जिससे सभागार तालियों से गूंज उठा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकार मित्रों को मेडल और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल और ऊर्जावान संचालन अधिकार मित्र कल्पनाथ सिंह और सपना गुप्ता द्वारा किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here